डीएम व एसपी ने सोहगीबरवा विद्यालय का किया निरीक्षण एडीएओ पंचायत व सफ़ाई कर्मी को दिया सख़्त निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बुधवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सोहगीबरवा प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित बूथों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ तक जाने वाले 3 किमी कच्चे मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए एडीओ पंचायत को ग्राम प्रधान के सहयोग से दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। बूथों पर साफ सफाई, रैम्प, पेजयल, चहारदीवारी आदि को देखा। निर्देश दिया कि विधान सभा चुनाव को सकुशल पूरा कराने के लिए जरूरी है कि बूथों पर किसी मतदाता को असुविधा न हो। विद्यालय के खराब सोलर लाइटों के मरम्मत के लिए भी निर्देश दिया। एसपी ने बूथों की सुरक्षा को लेकर जरूरी जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह निर्भीक, निष्पक्ष मतदान कराने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें।
डीएम ने सफाईकर्मी अभिमन्यु सिंह व किरणबाला के न आने की शिकायत मिलने पर निर्देश दिया कि संबंधित सफाईकर्मीयों को चेतावनी देते हुए 5 दिन के भीतर कार्य ग्रहण कर सफाई का निर्देश दिया जाए अन्यथा उक्त सफाईकर्मियों को निलंबित करें। निरीक्षण के क्रम में ही दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सोहगीबरवा थाने पर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील